SEARCH

10/03/2024

C & W - ब्रेक पावर प्रमाण पत्र एवं ब्रेक पावर प्रतिशत की गणना



ब्रेक पावर प्रमाण पत्र (Brake power Certificate)-(BPC)-

संदर्भ - रेलवे बोर्ड प्रमाणपत्र से 94/ M(N)/ 951/ 57 दिनांक 28.02.2000. और मुख्यालय पत्र संख्या M/ 79 / C&W / Policy/ IV दिनांक 13.03.2000 एवं रेलवे बोर्ड Policy Circular No. 04/ परिपत्र संख्या- 95/MC/141/1 दिनांक 17.05.2000. एवं संशोधित परिपत्र दिनांक 29.10. 2001 तथा 94/M(N)/951/57/ VO. II/ PL. दिनांक 25.10.2004 और मुख्यालय पत्र संख्या- M/79/C&W / Policy दिनांक 01.12. 2004



ब्रेक पावर प्रमाण पत्र प्रमाणित किया हुआ एक दस्तावेज है जो गाड़ी परीक्षक द्वारा गाड़ी का गहन परीक्षण करने के बाद ड्राईवर एवं गार्ड को उस स्थान से सुरक्षित संचालन हेतु दिया जाता है। यह तीन प्रतियों में बनायी जाती है, जिसकी एक प्रति गार्ड तथा एक प्रति ड्राईवर को दिया जाता है तथा तीसरा प्रति गाड़ी परीक्षक के पास रिकार्ड के रूप में रहता है। तीनो प्रतियों पर गार्ड, ड्राईवर एवं गाड़ी परीक्षक का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।

BPC प्रमाणित करता है कि

1) ट्रेन का गहन परीक्षण खाली अवस्था में किया गया है।
2) ट्रेन में लगे हुए सभी वैगन परिचालन एवं लदान के लिए फीट है अर्थात ट्रेन में कोई भी सिक वैगन नही है।
3) ट्रेन में पर्याप्त मात्रा में ब्रेक पावर है।
4) लोडेड ट्रेन की स्थिति में BPC में गंतव्य स्थान लिखा हुआ है।

BPC में निम्नलिखित बार्ता की जानकारी दी जाती है--

1) BPC जारी करने वाले स्टेशन का नाम एवं दिनांक
2) BPC के प्रकार / परीक्षण के प्रकार
3) BPC संख्या
4) ट्रेन नं.
5) लोडेड
6) कार्यरत ब्रेक सिलींडर की संख्या-
7) कुल ब्रेक सिलींडर की संख्या
8) BPC की वैधता
9) ब्रेक पावर प्रतिशत
10) लोड पर इंजन लगने का समय
11) इंजन में BP प्रेशर की मात्रा । वैक्यूम की मात्रा
12) ट्रेन में लगे हुए सभी वैगन एवं ब्रेक यान का नम्बर तथा मालिक रेलवे
13) BPC अवैध होने के कारण
14) ड्राईवर, गार्ड एवं गाड़ी परीक्षक का नाम
15) गाड़ी द्वारा तय की गई दुरी (ड्राइवर कृपया अरें)
16) मार्ग में पाई गई कठिनाईयां का विवरण एवं निवारण
17) मार्ग में काटे गए वैगनों का विवरण...
18) लोडिंग / अनलोडिंग स्थल पर ब्रेक कंटीन्युटी / वैधता की पुनः जांच


ब्रेक पावर की गणना-

किसी भी ट्रेन का ब्रेक पावर निम्नलिखित तरीके से ब्रेक पावर निकाला जाता है-

1. ट्रेन की पूर्ण लंबाई में BP प्रेशर वैक्यूम निर्धारित मात्रा में चार्ज करें।

2. ब्रेक अप्लीकेशन करें--
• एअर ब्रेक-  बी.पी.प्रेशर 1.5 कि.ग्रा./ वर्ग से.मी. कम करें
• वैक्यूम ब्रेक - वैक्यूम शून्य करें ।

3. 5 मिनट इंतजार करें ।
4. ब्रेक अप्लीकेशन चेक करें।
• ब्रेक सिलींडर कार्यशील होना चाहिए ।
• ब्रेक ब्लॉक पहिए से जकड़े होना चाहिए ।
5. प्रभावी ब्रेक पावर प्रतिशत = 





.

Disclaimer: The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.

A Center Of Information & News For Railway Employee By Information Center

Followers