एल एच बी (LHB) कोच दुरंतो एक्स्प्रेश में ब्रेक पाइप, मेटलिक पाइप फटने / क्षतिग्रस्त होने पर कोच बायपास करने के बाद गाड़ी चलाने की विधिः-
1. गाड़ी के गार्ड कम्पार्टमेंट/पैंट्री कार या बी.पी.सी. में दर्शाये हुए कोच से बी.पी. पाम एन्ड वाले फ्लेक्सिबल पाइप लाएं।
2. प्रभावित कोच के अंदर या बाहर से फ्लेक्सिबल पाइप को कोच एक किनारे से दुसरे किनारे तक फैलाकर बांध दें ताकि पाइप गिर न जाए।
3- प्रभावित कोच और इसके अगले कोच के बीच के सभी बी.पी. एंगल कॉक बंद करें तथा ठीक इसी तरह प्रभावित कोच और इसके पिछले कोच के बीच के सभी बी.पी. एंगल कॉक बंद करें।
4- प्रभावित कोच और इसके अगले कोच के बीच के सभी बी.पी. एयर होज को एक दुसरे से अनकपल करे तथा ठीक इसी तरह प्रभावित कोच और पिछले कोच के बीच के सभी बी.पी. एयर होज को एक दुसरे से अनकपल करे।
5- फ्लेक्सिबल पाइप के किसी एक बी. पी पाम एन्ड को अगले कोच के किसी एक बी.पी. पाम एन्ड से कपल करे तथा ठीक इसी तरह फ्लेक्सिबल पाइप के दुसरे सिरे को किसी एक बी.पी. पाम इन्ड को पिछले कोच के किसी एक बी.पी. पाम इन्ड से कपल करे।
6. सबसे पहले प्रभावित कोच के पीछे वाले कोच का बी.पी. एन्गल कॉक खोलें, उसके बाद प्रभावित कोच के आगे वाले कोच का बी.पी. एन्गल कॉक खोलें।
7. प्रभावित कोच के ब्रेक सिस्टम को रिलीज करके कोच को आइसोलेट करे।
8. कंटीन्युटी टेस्ट करे तथा निर्धारित गति से गाडी को चलाए।
एल एच बी (LHB) कोच दुरंतो एक्स्प्रेश में फीड पाइप, मेटलिक पाइप फटने / क्षतिग्रस्त होने पर कोच बायपास करने के बाद. गाड़ी चलाने की विधिः-
1- गाड़ी के गार्ड कम्पार्टमेंट/पैंट्री कार या बी.पी.सी. में दर्शाये हुए कोच से फीड पाइप पाम एण्ड वाले फ्लेक्सिबल पाइप लाएं।
2- प्रभावित कोच के अंदर या बाहर से फ्लेक्सिबल पाइप को कोच एक किनारे से दुसरे किनारे तक फैलाकर बांध दें ताकि पाइप गिर न जाए।
3- प्रभावित कोच और इसके अगले कोच के बीच के सभी एफ. पी. एंगल कॉक बंद करें तथा ठीक इसी तरह प्रभावित कोच और इसके पिछले कोच के बीच के सभी एफ.पी. एंगल कॉक बंद करें।
4- प्रभावित कोच और इसके अगले कोच के बीच के सभी फीड पाइप एयर होज को एक दुसरे से अनकपल करे तथा ठीक इसी तरह प्रभावित कोच और पिछले कोच के बीच के सभी फीड पाइप एयर होज को एक दुसरे से अनकपल करे।
5- फ्लेक्सिबल पाइप के किसी एक एफ.पी. पाम एन्ड को अगले कोच के किसी एक एफ.पी. पाम एन्ड से कपल करे तथा ठीक इसी तरह फ्लेक्सिबल पाइप के दुसरे सिरे के एफ.पी. पाम एन्ड को पिछले कोच के किसी एक एफ.पी. पाम एसन्ड से कपल करे।
6- सबसे पहले प्रभावित कोच के पीछे वाले कोच का एफ.पी. एन्गल कॉक खोलें, उसके बाद प्रभावित कोच के आगे वाले कोच का एफ.पी. एन्गल कॉक खोलें।
7- प्रभावित कोच के ब्रेक सिस्टम को रिलीज करके आइसोलेट करें।
8- कंटीन्युटी टेस्ट करे तथा निर्धारित गति से गाडी को चलाए।
नोट- हाइब्रीड कोच के लिए अधिकतम गति 60 कि. मी./घंटा रहेगी।